राज्य स्तरीय कराटे बालक अंडर-19 प्रतियोगिता 2024 दूसरे दिन भी जारी ..

खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की उद्घोषणा की गई. इस प्रतियोगिता में 30 जिलों के करीब 200 खिलाड़ी और टीम प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन के खेल के परिणाम सामने आए, जिसमें विभिन्न भार वर्ग में विजेता घोषित हुए.


यहां क्लिक कर बने भाजपा सदस्य :https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/OW54NX







  • -जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा शुभारंभ
  • 30 जिलों से 200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के सहयोग से बक्सर में राज्य स्तरीय कराटे बालक अंडर-19 प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ किया गया. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नगर भवन में दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

जिला पदाधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की उद्घोषणा की गई. इस प्रतियोगिता में 30 जिलों के करीब 200 खिलाड़ी और टीम प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन के खेल के परिणाम सामने आए, जिसमें विभिन्न भार वर्ग में विजेता घोषित हुए.

प्रतियोगिता के परिणाम :

1. भार वर्ग 35 किलोग्राम :

गोल्ड मेडल: विवेक कुमार (बेगूसराय)

सिल्वर मेडल: आर्यमन राज (पटना)

ब्रॉन्ज मेडल: रियांश कुमार (जमुई)

2. भार वर्ग 40 किलोग्राम :

गोल्ड मेडल: गौतम कुमार (बेगूसराय)

सिल्वर मेडल: सत्यम कुमार (गया)

ब्रॉन्ज मेडल: शिव शक्ति (नालंदा) और आर्यन कुमार (जमुई)

3. भार वर्ग 45 किलोग्राम :

गोल्ड मेडल: मनजीत कुमार (दरभंगा)

सिल्वर मेडल: रोहित कुमार (पटना)

ब्रॉन्ज मेडल: सुमित कुमार (वैशाली) और बिट्टू कुमार राय (खगड़िया)

जिला सूचना सह जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उच्च गुणवत्ता का खान-पान, ग्लूकोज, नींबू पानी, ओआरएस जैसी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं. वहीं, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जिला गृह रक्षा वाहिनी और चिकित्सा दल को भी तैनात किया गया है.










Post a Comment

0 Comments