पाइपलाइन के ऊपर खुदाई और ढीली मिट्टी देखी. इसकी सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल की तकनीकी टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. खुदाई में पाया गया कि पाइपलाइन पर अवैध वॉल्व लगाया गया है, जिससे पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव हो रहा था.
- पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा गार्ड की नजर में आई संदिग्ध खुदाई, मौके पर मिला पाइपलाइन में छेद और अवैध वॉल्व
- इंडियन ऑयल ने की एफआईआर, ज्वलनशील पदार्थ से हो सकता था बड़ा हादसा, ईंधन आपूर्ति भी प्रभावित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बरौनी-कानपुर उत्पाद पाइपलाइन से पेट्रोलियम उत्पाद की चोरी की बड़ी साजिश उजागर हुई है. अज्ञात चोरों ने पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर उसमें 2 इंच का वॉल्व लगाकर चोरी की कोशिश की.
इंडियन ऑयल के अभियंता विशाल कुमार के अनुसार, 16 जून की सुबह 7:30 बजे नियमित पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा गार्ड प्रमोद कुमार ने पाइपलाइन के ऊपर खुदाई और ढीली मिट्टी देखी. इसकी सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल की तकनीकी टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. खुदाई में पाया गया कि पाइपलाइन पर अवैध वॉल्व लगाया गया है, जिससे पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव हो रहा था.
विशाल कुमार ने बताया कि यह हरकत न केवल राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली है, बल्कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ के कारण गंभीर दुर्घटना की आशंका भी उत्पन्न हो सकती थी. आपूर्ति ठप होने से आसपास के इलाकों में ईंधन संकट भी उत्पन्न हो गया.
इंडियन ऑयल की ओर से कृष्णाब्रह्म थाना में अज्ञात के खिलाफ पेट्रोलियम पाइपलाइन अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने पुष्टि की है कि पाइपलाइन से तेल चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. आवेदन प्राप्त हो चुका है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
0 Comments