कहा कि ऐसा हो जाने से बक्सर आने वाला हर व्यक्ति जिले के वीर शहीदों के बारे में जान सकेगा और युवा पीढ़ी भी अपने वीर सपूतों को कभी नहीं भूलेगी.
- चीन और पाकिस्तान युद्ध में बलिदान देने वाले 16 रणबांकुरों को अमर करने की मांग
- पूर्व सैनिकों ने 15 अगस्त से पूर्व शिलापट्ट स्थापित करने की अपील की
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट (आई ई एस एम) बक्सर के पूर्व सैनिकों ने रविवार को हुए समारोह में जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर जिले के वीर शहीदों के नाम दर्ज करने की जोरदार मांग दोहराई. पूर्व सैनिकों ने बताया कि बक्सर के 16 रणबांकुरों ने चीन और पाकिस्तान के युद्ध में प्राण न्यौछावर किए हैं, जिन्हें अमर करने के लिए उनके नाम शहीद स्मारक पर तैल चित्र में अंकित किए जाएं. इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने कहा कि शहीदों के नाम पहले से ही को शिलापट्ट पर अंकित करा कर रखा गया है, केवल उन्हें शहीद स्मारक में स्थापित करना बाकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा हो जाने से बक्सर आने वाला हर व्यक्ति जिले के वीर शहीदों के बारे में जान सकेगा और युवा पीढ़ी भी अपने वीर सपूतों को कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने आग्रह किया कि यदि 15 अगस्त से पूर्व यह शिलापट्ट स्थापित कर दिया जाए तो स्वतंत्रता दिवस पर यहां पहुंचने वाले लोग शहीदों की शहादत से अवगत हो सकेंगे.
समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी और निर्देशक आई ई एस एम सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पी के पाण्डेय ने की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा ने किया. पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह मांग केवल उनका नहीं बल्कि पूरे जिले की भावनाओं से जुड़ी है.
अंत में सभापति कैप्टन बी एन पाण्डेय ने कहा कि जब तक वीरों के नाम शहीद स्मारक पर दर्ज नहीं होते, यह अभियान जारी रहेगा. समारोह में मौजूद पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय और सैनिक एकता जिंदाबाद के नारों से वातावरण गुंजा दिया.
आई ई एस एम कार्यकारिणी एवं पूर्व सैनिक: कैप्टन संजय पाठक (कार्यकारिणी चेयरमैन), कैप्टन कन्हैया पंडित (चौगाई प्रखंड अध्यक्ष), कैप्टन श्री निवास सिंह (जिला महासचिव), नायब सूबेदार हरेंद्र मिश्रा (सचिव), सूबेदार मेजर आर बी सिंह (कोषाध्यक्ष), सुरेंद्र सिंह (उप कोषाध्यक्ष), बलि राम मिश्रा (उप चेयरमैन), कैप्टन आर सी पाल, कैप्टन अशोक उपाध्याय, सूबेदार मेजर आई डी सिंह, सूबेदार राम नाथ सिंह (संयोजक), भरत मिश्रा (उप संयोजक), काशी नाथ उपाध्याय (उप संयोजक), सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, धनंजय दुबे (उप तकनीकी ऑफिसर), सूबेदार सुदामा प्रसाद, ललन चौबे, सुनील सिंह, हरि वंश सिंह यादव (चौसा प्रखंड अध्यक्ष), हरिहर सिंह (इटाधी प्रखंड अध्यक्ष), तारा बाबू सिंह (मीडिया प्रभारी), गणेश सिंह (मीडिया प्रभारी), सूबेदार शिव मुनि सिंह, नायब सूबेदार एल बी राय, अंबिका राय, लाल बिहारी प्रसाद, कमल मिश्रा, किशन लाल, सूबेदार राम इकबाल सिंह, चंद्रजीत सिंह (राजपुर प्रखंड अध्यक्ष), नायब सूबेदार धर्म राज त्रिपाठी, राधा मोहन राय, कमलेश्वर सिंह, मोहन मुरारी पाण्डेय, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, पी एन राय, नायब सूबेदार बिजेंद्र यादव, नायब सूबेदार शिव शरण सिंह तथा सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments