मां दुर्गा के जयकारों से गूंजा बक्सर, विभिन्न पंडालों में खुले पट, हुए अलौकिक दर्शन ..

नगर में मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और भक्तों ने माता से सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की. इसके पूर्व रविवार की रात्रि को नगर को भी भव्य रोशनी से सजाया गया था.







                                         



  • श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मंदिरों में हुई विशेष पूजा
  • रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य आयोजन, अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर सोमवार से मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट श्रद्धा और उल्लास के साथ खोले गए. मां दुर्गा के जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. विभिन्न पंडालों में पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

श्री भारतीय कला निकेतन, मेन रोड पुराना चौक बक्सर में मां भगवती का पट खोला गया. इस अवसर पर श्याम जी वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे और माता की आराधना में लीन दिखाई दिए.

वहीं, पांडेय पट्टी ठाकुरबाड़ी में भी माता दुर्गा का पट विधिवत पूजा अर्चना के साथ खोला गया. इस मौके पर तुषार विजेता समेत कई श्रद्धालु पहुंचे और माता के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया.

इसी क्रम में सोमवार सुबह 10 बजे सार्वजनिक रेलवे दुर्गा पूजा समिति, रेलवे स्टेशन बक्सर में मां दुर्गा का पट विशेष अनुष्ठान के साथ खोला गया. इस मौके पर रेलवे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया. कार्यक्रम में एस.के. मीणा (सहायक मंडल अभियंता), हरि ओम पाठक (ए.डी.एम.ओ.), विंध्याचल पांडेय (यातायात निरीक्षक बक्सर), कमलेश कुमार सिंह (स्टेशन प्रबंधक बक्सर), आर.पी.एफ. इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, रिटायर्ड सीटीआई बीरेंद्र ओझा और अखिलेश कुमार (एस.एस.सी.टी.आर.डी. बक्सर) सहित अन्य रेलकर्मी और श्रद्धालु उपस्थित रहे.

पूरे नगर में मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और भक्तों ने माता से सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की. इसके पूर्व रविवार की रात्रि को नगर को भी भव्य रोशनी से सजाया गया था. पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ेगी.












Post a Comment

0 Comments