गोकुल जलाशय लंबे समय से बक्सर की पहचान का हिस्सा रहा है. यह स्थल पक्षियों और जलीय जीवों के संरक्षण के लिहाज़ से बेहद अहम माना जाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इसके रामसर साइट बनने से जैव विविधता को बल मिलेगा और यहां इको-टूरिज्म, बर्ड वॉचिंग व स्थानीय स्तर पर आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे.
बक्सर की धरती बनी पर्यावरण संरक्षण की नई पहचान
विश्वामित्र सेवा की मांग पर विकास योजनाओं की सौगात
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ज़िले का गोकुल जलाशय अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रामसर साइट के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है. 448 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस जलाशय को मिले इस दर्जे ने बक्सर को वैश्विक पर्यावरणीय मानचित्र पर एक विशेष स्थान दिलाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि आर्द्रभूमियाँ सतत विकास और प्रकृति संरक्षण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बक्सर का गोकुल जलाशय और पश्चिम चंपारण ज़िले की उदयपुर झील (319 हेक्टेयर) दोनों को रामसर साइट घोषित किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा— “अद्भुत समाचार! आर्द्रभूमियाँ सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं. बिहार के लोगों की विशेष सराहना, जो अपने विचारों और कार्यों से पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.”
गोकुल जलाशय लंबे समय से बक्सर की पहचान का हिस्सा रहा है. यह स्थल पक्षियों और जलीय जीवों के संरक्षण के लिहाज़ से बेहद अहम माना जाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इसके रामसर साइट बनने से जैव विविधता को बल मिलेगा और यहां इको-टूरिज्म, बर्ड वॉचिंग व स्थानीय स्तर पर आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे.
विश्वामित्र सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि विश्वामित्र सेवा की मांग पर लगातार बक्सर को विकास योजनाओं की सौगात मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 600 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी है, वहीं अब गोकुल जलाशय को रामसर स्थल का दर्जा मिला है जो बक्सर के लिए गौरव का क्षण है. लेकिन इसके अतिरिक्त अन्य जो भी मांगे हैं उन्हें भी जल्द पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बक्सर में एयरपोर्ट की स्थापना की मांग सबसे महत्वपूर्ण है और उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस दिशा में पहल करेगी.
बक्सर का गोकुल जलाशय अब न केवल जिले की पहचान बनेगा बल्कि पूरे बिहार और भारत के लिए गर्व का कारण भी रहेगा.
वीडियो :







.png)
.gif)







0 Comments