बताया कि पहले राष्ट्रीय दलों से यह आग्रह किया गया था कि लोकसभा में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव लाया जाए, लेकिन किसी भी दल ने इस पर अपनी स्थिति साफ नहीं की. ऐसे में मजबूरीवश बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है.
- रामेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में प्रवचन, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की अपील
- नया भोजपुर गौशाला में पूजा व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हुए शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार सियासत में धार्मिक रंग और गाढ़ा होता दिख रहा है. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार की सभी विधानसभा सीटों से निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया. रविवार को उनका आगमन बक्सर के रामेश्वरनाथ भगवान मंदिर प्रांगण में हुआ, जहां प्रवचन के दौरान उन्होंने सनातनी राजनीति का शंखनाद किया और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की अपील की.
शंकराचार्य ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब गौ माता का संरक्षण किया जाए. उन्होंने कहा कि गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं है, बल्कि समाज और संस्कृति की आधारशिला है. प्राचीन काल से ही गौ सेवा को शास्त्रों और पुराणों में सर्वोच्च महत्व दिया गया है. गाय न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से पूजनीय है, बल्कि इसके दूध, दही, घी, गोबर और मूत्र का उपयोग जीवन को सुखी, समृद्ध और स्वस्थ बनाने में सहायक है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गाय का विनाश करने वालों के साथ न तो वे हैं और न ही उनकी परंपरा, बल्कि इसके लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार हैं.
उन्होंने बताया कि पहले राष्ट्रीय दलों से यह आग्रह किया गया था कि लोकसभा में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव लाया जाए, लेकिन किसी भी दल ने इस पर अपनी स्थिति साफ नहीं की. ऐसे में मजबूरीवश बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है. नामांकन प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की सूची औपचारिक रूप से जारी की जाएगी.
इसके पूर्व वे नया भोजपुर स्थित समाजसेवी संतोष पाठक की गौशाला में भी गए थे. यहां उन्होंने गौ माता की पूजा की और स्थानीय लोगों को प्रवचन दिया. इसी अवसर पर संतोष पाठक के दिवंगत माता-पिता की प्रतिमाओं का अनावरण सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत राजा रामशरण दास महाराज द्वारा किया गया. संतोष पाठक ने अपने घर पर संत के आगमन को अपने लिए सौभाग्य की बात बताया और कहा कि वह गौ सेवा में लगातार तत्पर रहेंगे. मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार आर्यन बाबू के द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी गई.
रामेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में शंकराचार्य के पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी संतोष पाठक ने कहा कि स्वामी जी का आगमन बक्सर के लिए सौभाग्य की बात है. उनकी वाणी से समाज को अच्छे संस्कार और विचार मिले हैं. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि अगर वह एक बार फिर जीत गए तो गौ रक्षा के मुद्दे को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएंगे. लेकिन पार्टी के मेनिफेस्टो में यह बात शामिल करने के लिए वह बात करेंगे अथवा नहीं इस पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि शंकराचार्य जी के प्रवचन से समाज को अपने पुरखों की परंपराओं की रक्षा के लिए संकल्प लेने की प्रेरणा मिली है.
इस मौके पर भाजपा नेता विजय कुमार मिश्र, धनंजय मिश्र, के साथ ही संजय कुमार पांडेय, कामेश्वर पांडेय, भृगुनाथ तिवारी, रवि श्रीवास्तव, स्नेहाशीष वर्धन, अनिल उपाध्याय, मुन्ना पांडेय राम प्रसाद द्विवेदी, शिवाकांत मिश्रा, रोहित उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, विनोद ओझा, महेंद्र चौबे, अशोक मिश्रा समेत हजारों लोग मौजूद रहे और शंकराचार्य के प्रवचन से लाभान्वित हुए.
वीडियो :







.png)
.gif)












0 Comments