पुलिस से लेकर पब्लिक तक सबकी सेवा में जुटा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ..

बताया कि, नया बाजार रेलवे क्रासिंग के समीप मध्य प्रदेश के कुछ परिवार जो कि यहां रहकर अपना व्यवसाय करते हैं उनके आभाव में होने की जानकारी मिली. जिस पर वहां पहुंचकर आलू, आटा, बिस्किट आदि का वितरण किया गया. 

- नगर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों के बीच पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
- अन्य सामाजिक लोगों का भी मिल रहा भरपूर सहयोग


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा नियमित रूप से जन सेवा की जा रही है. दरअसल, लॉक डाउन के दौरान उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति में एक तरफ जहाँ दिहाड़ी का कार्य करने वाले श्रमिक तथा मध्यम वर्ग के कई परिवार संकट की स्थिति में हैं वहीं, दूसरी तरफ अपना फर्ज निभा रहे पुलिसकर्मी भी कई तरह के अभाव झेल रहे हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला महासचिव रवि राज, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रवक्ता चंद्र प्रकाश वर्मा, संजय कुमार, ऋतु राज, सुनील सिंह और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सचिव टुनटुन वर्मा, उपेंद्र भारती, अमर नाथ वर्मा, गुड्डू वर्मा, अवधेश वर्मा, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद एजाज, रतन केजरीवाल समेत कई लोग नियमित रूप से लोगों की सेवा में तत्पर हैं. सभी बक्सर नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों की नियमित रूप से मदद कर रहे हैं. 

जानकारी देते हुए रविराज ने बताया कि, नया बाजार रेलवे क्रासिंग के समीप मध्य प्रदेश के कुछ परिवार जो कि यहां रहकर अपना व्यवसाय करते हैं उनके आभाव में होने की जानकारी मिली. जिस पर वहां पहुंचकर आलू, आटा, बिस्किट आदि का वितरण किया गया. मौके पर कल्याणी हर्बल बायोटेक के राजन तिवारी मौजूद रहे. उसके अतिरिक्त नवमी के मौके पर बक्सर नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई मुकेश कुमार तथा नीतू प्रिया की उपस्थिति में जरूरतमंदों के बीच 1000 पैकेट भोजन का वितरण किया गया. रवि राज ने बताया कि, इस वितरण कार्यक्रम में संजय सिंह, शिवजी सिंह, पारुल सिंह, रतन केजरीवाल, छोटे जी, माना और अन्य साथियों का विशेष योगदान रहा.













Post a Comment

0 Comments