बताया कि एक अधिकारी द्वारा उसे पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया तो वह अधिकारी से भिड़ गया. जब पुलिस ने उसे कार्रवाई की बात कही तो वह इस बात पर भड़क गया. हालांकि, बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
- पुलिसकर्मियों के अनुरोध पर भी नहीं मानी बात
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का है मामला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक अरक गांव का रहने वाला गोलू सिंह सानू बताया जा रहा है. बाद में उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
इस बाबत कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने बताया कि, गोलू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था. उसे हटाने के लिए कहा गया तो उसने नहीं हटाया. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसके खिलाफ कृष्णाब्रह्म थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
वहीं सूत्रों ने बताया कि एक अधिकारी द्वारा उसे पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया तो वह अधिकारी से भिड़ गया. जब पुलिस ने उसे कार्रवाई की बात कही तो वह इस बात पर भड़क गया. हालांकि, बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
0 Comments