चीनी व्यवसायी से लूट की बड़ी वारदात, नदी में कूदकर भागे अपराधी ..

बताया जा रहा है कि अपराधी काफी दिनों से व्यवसायी की रेकी कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नदी में तेज बहाव होने के कारण अपराधियों का पैसा डूब गया लेकिन, अपराधी बच निकले हैं. स्थानीय सूत्र बताते हैं अपराधी रोहतास की तरफ भाग गए हैं.

पुल पर नदी को निहारते एसपी
- नावानगर थाना क्षेत्र के पंचधरवा पुल पर हुई घटना
- रोहतास से पैसों की वसूली कर लौट रहे थे चीनी व्यवसायी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराधी पुलिस के लिए लगातार चुनौतियां खड़ी करते जा रहे हैं. पुलिस अभी एक मामले को सुलझाने में लगी होती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा देते हैं. ऐसी ही एक घटना में बाइक सवार अपराध कर्मियों ने शुक्रवार की शाम रोहतास से पैसे की वसूली कर घर लौट रहे चीनी व्यवसाई को गोली मारकर उस से चार लाख रुपयों की लूट कर ली है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नदी में कूद कर भाग गए. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर नदी में खोजबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि भागने के क्रम में अपराध कर्मी अपनी बाइक को भी मौके पर ही छोड़ गए. उधर, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी करनी शुरू कर दी है. दूसरी तरफ गोली लगने से जख्मी व्यवसायी का इलाज नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. 
थानाध्यक्ष से गुफ्तगू करते एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा साथ में एसडीपीओ के के सिंह

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नावानगर थाना क्षेत्र के रूप सागर पंचधरवा पुल के समीप डुमराँव के रहने वाले व्यवसायी जवाहर प्रसाद अपराधियों ने उस वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया जब वह रोहतास के बिक्रमगंज और मलियाबाग से तकरीबन 4 लाख रुपयों की वसूली कर अपने घर को लौट रहे थे. दोपहर तकरीबन 2:30 बजे जैसे ही वह रोहतास की सीमा को खत्म कर बक्सर जिले की सीमा में पहुंचे रूप सागर पंचधरवा पुल पर पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उन्हें रोक दिया तथा पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. खुद को लुटता देख चीनी व्यवसायी ने अपराधियों से हाथापाई शुरू कर दी. अपराधियों को जब लगा कि वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं होंगे तो उन्होंने व्यवसाय के पैरों में गोली मार दी और पैसों से भरा बैग छीनकर भाग निकले.
 अस्पताल में इलाजरत व्यवसायी

गोली लगने के बाद भी व्यवसायी जवाहर प्रसाद ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपराधियों के साथ लड़ते रहे. जवाहर प्रसाद के विरोध को देखते हुए अपराधियों को मजबूरन अपनी बाइक छोड़कर भागना पड़ा. भागने के क्रम में वह बैग लेकर नदी में कूद गए. उधर, गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस को मामले की सूचना दी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मौके से बरामद अपराधियों की बाइक

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नदी को घेरकर नदी में अपराधकर्मियों की तलाश करने के साथ-साथ इलाके को सील कर इलाके में भी लगातार छापेमारी कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही डुमराँव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गए. बताया जा रहा है कि अपराधी काफी दिनों से व्यवसायी की रेकी कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नदी में तेज बहाव होने के कारण अपराधियों का पैसा डूब गया लेकिन, अपराधी बच निकले हैं. स्थानीय सूत्र बताते हैं अपराधी रोहतास की तरफ भाग गए हैं.











Post a Comment

0 Comments