कंटेन्मेंट ज़ोन की हो सतत निगरानी, प्रतिदिन रिपोर्ट दें सिविल सर्जन : डीएम

डीएम ने प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 जाँच किट तत्काल उपलब्ध कराने का निदेश दिया एवं कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संभावित कोरोना से संक्रमित मरीजों को अलग से बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि संक्रमण की प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके.

- स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश
- कंटेनमेंट जोन में चिन्हित संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एएनएम व आशा की हुई है प्रतिनियुक्ति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में की जा रही चिकित्सकीय कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि कन्टेमेन्ट जोन में चिहिन्त संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के देखभाल हेतु आशा एवं ए.एन.एम. की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस संबंध में सिविल सर्जन आशा एवं ए.एन.एम. के द्वारा घर-घर जाकर कर रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करेंगे एवं प्रतिदिन इस संबंध में प्रतिवेदन फोटोग्राफ्स के साथ उपलब्ध करायेंगे.

डीएम ने प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 जाँच किट तत्काल उपलब्ध कराने का निदेश दिया एवं कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संभावित कोरोना से संक्रमित मरीजों को अलग से बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि संक्रमण की प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके.

इस संबंध में प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक होमगार्ड प्रतिनियुक्त करने का भी आदेश दिया गया. होमगार्ड का दायित्व सुनिश्चित करते हुए यह बताया गया कि जब तक ऐम्बुलेंस नहीं आ जाए तब तक संभावित कोरोना पॉजिटिव मरीज कैम्पस के बाहर यत्र-तत्र घूमने न निकल जाये. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी ऐम्बुलेंस रखने का निदेश दिया गया. कन्टेमेन्ट जोन में हाऊस टू हाऊस स्क्रीनिंग करने का निदेश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ, स्थापना उप समाहर्ता एवं विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा उपस्थित थे.











Post a Comment

0 Comments