बताया जा रहा है ललल शर्मा पिछले कुछ दिनों से टाइफाइड से पीड़ित थे. इस दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया जहां उन्होंने बुधवार की देर शाम दम आख़री साँस ली.
- भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता ललन शर्मा
- पटना में चल रहा था टाइफाइड का इलाज, बुधवार की रात को हुआ निधन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता तथा समाजसेवी ललन शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन के बाद उनके मित्रों सहकर्मियों तथा सामाजिक लोगों ने दुख व्यक्त किया. बताया जा रहा है ललल शर्मा पिछले कुछ दिनों से टाइफाइड से पीड़ित थे. इस दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया जहां उन्होंने बुधवार की देर शाम दम आख़री साँस ली.
उनके निधन के बाद उन्हें जानने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. भारतीय जीवन बीमा निगम की बक्सर शाखा में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक वरुण झा, शाखा प्रबंधक (विक्रय) उमेश प्रसाद, अनिल कुमार गिरी, वरिष्ठ अभिकर्ता गोपाल जी पांडेय, मनोज शर्मा, शिवजी कुमार, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार राम समेत कई लोग मौजूद रहे. सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
समाजसेवी गोविंद जायसवाल ने कहा कि ललन शर्मा एक मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनके निधन से समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है.
0 Comments