केंद्र की सरकार महंगाई के विरोध मे आई थी लेकिन, उसने पहले की सरकार से अधिक महंगाई जनता के ऊपर मंहगाई लाद दी. महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है. जब तक महंगाई कम नहीं होगी तब तक राजद सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ते रहेगा.
- नेताओं ने कहा, महंगाई से त्रस्त है जनता
- ठेले पर लादी बाइक व सिलेंडर, किया प्रदर्शन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को बक्सर में पेट्रोल, डीज़ल, गैस एवं ख़ाद्य पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ किला मैदान से जन आक्रोश रैली निकाली गई. रैली किला मैदान से निकलकर ज्योति चौक पर पहुंची जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान प्रदेश से पहुंचे कार्यक्रम के पर्यवेक्षक आदिव रिजवी पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे. पर्वेक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि, केंद्र की सरकार महंगाई के विरोध मे आई थी लेकिन, उसने पहले की सरकार से अधिक महंगाई जनता के ऊपर मंहगाई लाद दी. महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है. जब तक महंगाई कम नहीं होगी तब तक राजद सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ते रहेगा.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, प्रदेश पर्यवेक्षक आदिव रिजवी, ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव, अंगद यादव, भदेश्वर कुशवाहा, गणपति मंडल, धनपति चौधरी, सत्येंद्र आज़ाद, बद्री सिंह, अखिलेश यादव, मनोज ठाकुर, नागेन्द्र कुमार सिंह, शिवबचन सिंह, मधुमंगल सिंह, भुट्टो खान, बिनोद यादव, ममता देवी, बसंती देवी जेन्दू यादव, बब्लू यादव, सुधीर गुप्ता, प्रेम खरवार, राजेश खरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत सिंह राजनारायण राम एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.
0 Comments