डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज, 6 नवंबर से करेंगे विरोध ..

शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमें आगे की रणनिति के तहत 06 से 11 नवम्बर तक सभी डाटा इन्ट्री अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे. अगर इन 25 दिनों में सरकार कोई ठोस पहल नहीं करती हैं तो संघ द्वारा 28 एवं 29 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा.







- एकदिवसीय धरने का किया गया आयोजन
- शामिल हुए जिले भर से पहुंचे डाटा एंट्री ऑपरेटर 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला अन्तर्गत सरकार के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत डाटा इन्ट्री/ कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा बिहार राज्य डाटा इन्ट्री इन्ट्री/ कम्प्यूटर आपरेटर संघ के आह्वान पर जिला इकाई बक्सर के बैनर तले अपनी मांग "विभागीय सेवा समायोजन" को लेकर जिला प्रशासन, बक्सर द्वारा निर्धारित धरना स्थल गृह रक्षा वाहिनी मैदान, बाजार समिति रोड, बक्सर में शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमें आगे की रणनिति के तहत 06 से 11 नवम्बर तक सभी डाटा इन्ट्री अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे. अगर इन 25 दिनों में सरकार कोई ठोस पहल नहीं करती हैं तो संघ द्वारा 28 एवं 29 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा.

उक्त धरना प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष मो० ईमरान खान, सचिव परन्तप कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, संयोजक प्रीतम कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक कुमार केशरी, संघ के वरीय सदस्य संजीव कुमार, अरूण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार,  युगल किशोर, प्रोग्रामर धनेश कुमार, प्रोग्रामर, राजेन्द्र कुमार, रामधारी प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह पवन कुमार सिंह, अविनाश कु० श्रीवास्तव, सत्यव्रत सोनु सोनु पुजारी, नित्यानन्द उपाध्याय रविश कुमार, पुष्कर कुमार, विक्की राज, कुमारी पुष्पा गुप्ता, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी, नीतु कुमारी ज्योति कुमारी, कृष्णा प्रसाद एवं विशाल कुमार आई०टी व्यॉय तथा सभी विभाग के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामर / आई०टी० व्याय / गर्ल द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एकता का परिचय दिया गया.




Post a Comment

0 Comments