वरिष्ठ भाजपा नेता दे रहे घर-घर दी दस्तक, पीएम के 10 वर्षों के कार्यों से करा रहे जनता को अवगत ..

मुफ्त में राशन ,आवास योजना के तहत बिहार में 32 हजार करोड़ कि योजनाओं  ,इसके साथ-साथ जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना ,जन धन खाते, किसान सम्मान निधि योजना उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी सभी लाभार्थियों को दी गई.










- भाजपा के स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक हैं विंध्यांचल पाठक
- चौसा के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों को कराया विकास कार्यों से अवगत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश और देशवासियों के विकास के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं, उनसे आज हमारा देश विकासशील से विकसित भारत की ओर अग्रसर है. आने वाले समय में इसकी गति और भी तेज होगी." यह कहना है भाजपा स्वच्छता अभियान विभाग के प्रदेश संयोजक विंध्यांचल पाठक का. 

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी चौसा मण्डल के पवनी, चुन्नी, चौसा, सरेंजा गांव में जाकर प्रधानमंत्री के द्वारा 10 सालों हुए विकास कार्यों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इसके साथ साथ सभी लाभार्थियों को 8.50 करोड  बिहार के लोगों को मुफ्त में राशन ,आवास योजना के तहत बिहार में 32 हजार करोड़ कि योजनाओं  ,इसके साथ-साथ जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना ,जन धन खाते, किसान सम्मान निधि योजना उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी सभी लाभार्थियों को दी गई.
              
इस कार्यक्रम में विंध्यांचल पाठक के साथ ही चौसा मंडल अध्यक्ष अमर गोंड, महामंत्री प्रकाश राय, शक्ति केन्द्र प्रमुख गोपाल राय, चुन्नी-पवनी शक्ति केन्द्र शिवदास उपाध्याय चंदन, पीयूष, ब्रजेश राय, विनित कमकर, राजेश राजभर, भोला चौबे, ठाकुर प्रसाद कानी, विरेन्द्र चौरसिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.










Post a Comment

0 Comments