40 साल की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त लिपिक को दी गई भावभीनी विदाई

इस अवसर पर विजय कुमार पाठक ने अपनी 40 साल 16 दिन की सेवा अवधि के कई यादगार पल साझा किए और अपने सहकर्मियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त कि

 









                                           



- गंगा पम्प नहर प्रमंडल चौसा में थे कार्यरत
- कार्यपालक अभियंता ने किया सम्मानित, सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गंगा पम्प नहर प्रमंडल, चौसा के वरीय लेखा लिपिक विजय कुमार पाठक की सेवा निवृत्ति पर उनके कार्यालय कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार पाठक ने अपनी 40 साल 16 दिन की सेवा अवधि के कई यादगार पल साझा किए और अपने सहकर्मियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार रवि ने विजय कुमार पाठक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. उनके सहकर्मियों ने भी उनकी कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहार कुशलता को याद किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

समारोह में सहायक अभियंता नितेश कुमार, लेखा पदाधिकारी रवि रंजन, प्रधान लिपिक अशोक कुमार, कनीय अभियंता रामाशीष राम, रोकड़ पाल धीरेंद्र कुमार सिंह और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी ने उनके योगदान की सराहना की और उन्हें एक नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी.









Post a Comment

0 Comments