बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आइसा का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने नीतीश-भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इसे छात्र विरोधी करार दिया और बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) प्री परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की.









                                           


- बक्सर में ज्योति चौक पर आइसा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
- बीपीएससी की 70वीं परीक्षा रद्द करने और नई तारीख घोषित करने की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ज्योति चौक पर आज आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हाल ही में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नीतीश-भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इसे छात्र विरोधी करार दिया और बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) प्री परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा माफियाओं और भ्रष्टाचार के कारण बिहार के लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है. आइसा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक बीपीएससी की परीक्षा में पारदर्शिता नहीं लाई जाती और दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

आइसा कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की कि बीपीएससी की 70वीं परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाए और परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को न्याय मिले. प्रदर्शनकारियों ने मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की, जिनकी हालिया घटनाओं में मृत्यु हो गई थी.

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा बक्सर के नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ और नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर ने किया. उनके साथ संयुक्त नगर सह सचिव लक्ष्मण और अजीत मौर्य भी मौजूद रहे. प्रदर्शन में कॉमरेड राजीव, राहुल, अभय, मुकेश, अनिल और माले के वरिष्ठ साथी ओम जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

आइसा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने छात्रों की मांगों को अनसुना किया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रदर्शन के दौरान पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती की गई थी, लेकिन विरोध शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आइसा ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द परीक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाए.










Post a Comment

0 Comments