ओम श्री साईं आयरन एंड सीमेंट स्टोर में कामधेनु NXT की ओर से राजमिस्त्री कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बड़ी संख्या में क्षेत्र के राजमिस्त्रियों ने भाग लिया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य कामधेनु NXT के उत्पादों की जानकारी देना और साल के अंत में राजमिस्त्रियों के योगदान को सराहना था.
- साल के अंत में राजमिस्त्रियों का सम्मान, उपहारों का वितरण
- स्थानीय डीलर के द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के समीप इटाड़ी रोड स्थित ओम श्री साईं आयरन एंड सीमेंट स्टोर में कामधेनु NXT की ओर से राजमिस्त्री कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बड़ी संख्या में क्षेत्र के राजमिस्त्रियों ने भाग लिया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य कामधेनु NXT के उत्पादों की जानकारी देना और साल के अंत में राजमिस्त्रियों के योगदान को सराहना था.
कार्यक्रम के दौरान कामधेनु NXT के मार्केटिंग अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने राजमिस्त्रियों को उत्पाद की विशेषताओं और उसकी गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कामधेनु NXT भवन निर्माण के लिए एक बेहतरीन और टिकाऊ उत्पाद है, जो लंबे समय तक मजबूती बनाए रखता है.
कार्यशाला में सुपर डीलर अनुराग पांडेय (बबलू जी) विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने राजमिस्त्रियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूत भवन निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में डीलर मनोज श्रीवास्तव, संतोष, गौतम, भगत, आदित्य, गोलू और बबलू सहित श्रीवास्तव परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए.
मनोज श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सभी राजमिस्त्रियों का धन्यवाद किया और नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि राजमिस्त्री भाई निर्माण क्षेत्र की रीढ़ हैं, जिनके बिना कोई भी भवन निर्माण अधूरा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य राजमिस्त्रियों को नए तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना और उनके कार्यों को सम्मान देना है.
कार्यक्रम के अंत में कामधेनु NXT की ओर से सभी राजमिस्त्रियों को उपहार वितरित किए गए, जिससे उपस्थित सभी के चेहरे खिल उठे. कार्यशाला का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ, जहां सभी ने मिलकर उत्सव का आनंद लिया.
0 Comments