बताया कि 2019-21 में भारतीय सेना और वायुसेना में स्थायी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने कठिन चयन प्रक्रियाओं को पास किया था. हालांकि, सरकार ने 'अग्निवीर योजना' लागू कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया, जिससे इन युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया.
- जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को सौंपा पत्र
- युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय के नेतृत्व में डीएम से मिले युवा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने भारतीय सेना और वायुसेना में लंबित भर्ती प्रक्रिया के समाधान की मांग करते हुए जिलाधिकारी बक्सर को पत्र सौंपा. उन्होंने 2019-21 के दौरान चयनित 1.5 लाख अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पुनः बहाल करने का अनुरोध किया.
लक्ष्मण उपाध्याय ने अपने पत्र में बताया कि 2019-21 में भारतीय सेना और वायुसेना में स्थायी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने कठिन चयन प्रक्रियाओं को पास किया था. हालांकि, सरकार ने 'अग्निवीर योजना' लागू कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया, जिससे इन युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया.
जिलाध्यक्ष ने सरकार से अपील की है कि लंबित 1.5 लाख अभ्यर्थियों का जल्द समाधान निकाला जाए. उन्होंने कहा कि इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर पुरानी भर्ती प्रणाली को बहाल किया जाना चाहिए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें.
युवाओं की नाराजगी :
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि योग्य अभ्यर्थियों के साथ इस तरह का व्यवहार उनके भविष्य के साथ अन्याय है. जिला युवा कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.
जिलाधिकारी को सौंपे गए इस पत्र के माध्यम से युवा कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो युवाओं में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए इसे बड़ा मुद्दा बनाया जा सकता है.
0 Comments