सहयात्री को बच्चा सौंपना दंपत्ति को पड़ा महंगा, हुआ फरार

सहयात्री को उनका बच्चा कुछ देर के लिए रखने को दिया तथा वह बाथरूम की तरफ चले गए. जब वह लौट कर आए तो वह व्यक्ति बच्चे के साथ गायब हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब बच्चे का कोई अता-पता नहीं चला तो उन्होंने मामले में पुलिस को सूचना देकर बच्चे को ढूंढने का अनुरोध किया है. 











                                           


- पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में सवार होकर बक्सर आ रहे थे दंपत्ति
- आरा के समीप शौचालय जाने के दौरान सहयात्री को सौंपा था बच्चा 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में सवार होकर पटना से बक्सर आ रहे एक दंपत्ति से उसका 10 महीने का बच्चा चुरा लिए जाने का मामला सामने आया है. दंपत्ति ने ट्रेन में सहयात्री पर विश्वास कर उसे बच्चा सौंपा और शौचालय की तरफ चले गए. इसी बीच सहयात्री बच्चा लेकर गायब हो गया. परेशान दंपत्ति ने मामले को लेकर जीआरपी को सूचना देते हुए बच्चे की खोजबीन शुरु की है. हालांकि पूरा दिन बीत जाने के बावजूद बच्चे का अता-पता नहीं चल सका है.


घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए डुमरांव नगर के चारमोटिया इनार मोहल्ले के निवासी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री सुजाता देवी अपने पति बक्सर सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी राजेश सिंह के साथ पटना से ट्रेन में सवार होकर बक्सर आ रही थी. के साथ उनका 10 माह का पुत्र सत्या भी था. आरा रेलवे स्टेशन के समीप पुत्री तथा दामाद ने उन्हीं की सीट पर बैठकर सफर कर रहे सहयात्री को उनका बच्चा कुछ देर के लिए रखने को दिया तथा वह बाथरूम की तरफ चले गए. जब वह लौट कर आए तो वह व्यक्ति बच्चे के साथ गायब हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब बच्चे का कोई अता-पता नहीं चला तो उन्होंने मामले में पुलिस को सूचना देकर बच्चे को ढूंढने का अनुरोध किया है.







Post a Comment

0 Comments