कहा कि जिस तरह हिंदू धर्म में नवरात्रि और सावन के महीने को पवित्र माना जाता है और ईश्वर से देश में शांति बनाए रखने की प्रार्थना की जाती है, ठीक उसी प्रकार मुसलमान रमजान के महीने को पाक मानते हुए अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगते हैं.
- सारीमपुर में हुआ कार्यक्रम, पंकज उपाध्याय रहे मुख्य अतिथि
- गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने का दिया संदेश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विधानसभा क्षेत्र के सारीमपुर गांव में बक्सर युवा कांग्रेस के तत्वावधान में भव्य रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह बक्सर विधानसभा के कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय उपस्थित रहे. इफ्तार कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस नेता सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद बाबर अली ने की, जबकि युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने आए हुए रोजेदारों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
कार्यक्रम में शामिल पंकज उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के आयोजन देश की एकता, अखंडता, भाईचारे और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश की एकता को संरक्षित करने वाला है और गंगा-जमुनी तहजीब कांग्रेस की मूल विचारधारा में शामिल रही है. उपाध्याय ने हिंदू और मुस्लिम समुदायों की धार्मिक आस्थाओं को जोड़ते हुए कहा कि जिस तरह हिंदू धर्म में नवरात्रि और सावन के महीने को पवित्र माना जाता है और ईश्वर से देश में शांति बनाए रखने की प्रार्थना की जाती है, ठीक उसी प्रकार मुसलमान रमजान के महीने को पाक मानते हुए अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगते हैं.
सदर विधायक पर निशाना, कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर समर्थन
इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद बाबर अली ने कहा कि पहले सदर विधायक संजय कुमार तिवारी और मुन्ना तिवारी द्वारा चुनाव जीतने के बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब वे इस परंपरा को नहीं निभा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा पंकज उपाध्याय को सदर विधानसभा से टिकट दिया जाता है, तो निश्चित रूप से जनता उन्हें एक योग्य उम्मीदवार के रूप में पसंद करेगी.
नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस इफ्तार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे. मुख्य रूप से वार्ड संख्या-36 की वार्ड पार्षद तमन्ना खातून, हैदर अली, सरफराज आलम, शाहबाज अख्तर, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ. निसार अहमद, इम्तियाज मुखिया, नसीम खान, इसरार खान, सिराज खान, महताब खान, सोमरू खान, आजाद शाह, दिलशाद शाह, मेराज, सज्जन खान, आदिल खान, शाहिद खान, मोहम्मद वकार, परवेज आलम, अख्तर अंसारी, रिंकू खान, टिंकू अंसारी, राजू, सनौवर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अंत में रोजेदारों ने सामूहिक रूप से देश में शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी. इस आयोजन को लेकर स्थानीय जनता में उत्साह देखा गया और इसे कांग्रेस पार्टी की ओर से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाला कदम बताया गया.
वीडियो :
0 Comments