बताया गया कि पहले की तुलना में आज फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग हो रहा है, ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण बेहद जरूरी हो जाते हैं.
- बक्सर में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन ने आयोजित की कार्यशाला
- बक्सर नप सभापति कमरुन निशा सहित कई जिलों के पदाधिकारी रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित आशीर्वाद मैरेज हॉल में शनिवार को बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन बक्सर के तत्वावधान में एक दिवसीय बेसिक फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य फोटोग्राफरों को वर्तमान समय में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में हो रहे तकनीकी बदलावों की जानकारी देना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीए बक्सर के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव उर्फ संटू ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ फोटोग्राफर सह जदयू नेता जितेंद्र कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम में बक्सर नगर परिषद सभापति कमरुन निशा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थायी सशक्त समिति सदस्य बबन सिंह, बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव गणेश, पटना जिला जोनल अधिकारी रोहित खत्री, पटना शाखा अध्यक्ष विश्वजीत विश्वास, सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, आरा जिला अध्यक्ष जयंत कुमार ओझा, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, उपसचिव पंकज कुमार एवं अशरफ आलम, कोषाध्यक्ष प्रदीप रंजन, मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा, पूर्वांचल अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं बलिया अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे.
कार्यशाला में फोटोग्राफरों को बेहतर फोटोग्राफी के लिए शटर स्पीड, अपर्चर और आईएसओ जैसे तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई. पैनासोनिक के विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक सुझाव दिए गए जिन्हें मौजूद फोटोग्राफरों ने तुरंत व्यवहार में लाया. साथ ही त्रुटियों को पहचानते हुए उन्हें कैसे दूर किया जाए, इस पर भी मार्गदर्शन मिला. कार्यशाला में यह बताया गया कि पहले की तुलना में आज फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग हो रहा है, ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण बेहद जरूरी हो जाते हैं.
इस दौरान बताया गया कि कैसे एक आकर्षक एल्बम तैयार किया जाए और किस तरह से ग्राहक की मांग के अनुसार गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है. कार्यक्रम में उपस्थित फोटोग्राफरों ने इस आयोजन को सराहनीय बताया और ऐसी कार्यशालाओं की निरंतरता बनाए रखने की मांग की.
बक्सर बीपीए अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव उर्फ संटू ने कहा कि फोटोग्राफरों के हक और सम्मान के लिए संगठन सदैव संघर्षरत रहेगा. उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. कार्यशाला के बाद संगठन की मजबूती, नई सदस्यता और आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
मौके पर दीपक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सचिन, चंदन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अमृत, सरोज, दुर्गेश, उपसचिव निसार अहमद, राकेश कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार सहित जिले भर से आए बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे.
0 Comments