"बिहार मांगे परिवर्तन" पदयात्रा के जरिए युवा कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, पंकज उपाध्याय बोले - अब समय बदलाव का ..

कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राज्य में विकास और रोजगार के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी. 










                                           




  • वीर कुंवर सिंह चौक से श्रीचन्द्र मंदिर तक निकाली गई पदयात्रा
  • रोजगार और सुशासन को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर में "बिहार मांगे परिवर्तन" पदयात्रा निकालकर प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस पदयात्रा का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने किया. पदयात्रा वीर कुंवर सिंह चौक से आरंभ होकर शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए मुनीम चौक स्थित श्रीचन्द्र मंदिर पर समाप्त हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और जनता से कांग्रेस के समर्थन में आगे आने की अपील की.

पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार की सत्ता में रहकर नीतीश कुमार ने केवल जनता को ठगने का काम किया है. युवाओं को रोजगार देने के नाम पर हर बार झूठा वादा किया गया. उन्होंने कहा कि आज राज्य का नौजवान पलायन करने को मजबूर है और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राज्य में विकास और रोजगार के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि युवा कांग्रेस की यह पदयात्रा सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में हर जिले में इसी तरह का जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा.

पदयात्रा में युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रभारी राम सिंह चौधरी की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, बाबर अली, रोहित तिवारी समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी इस अभियान में शामिल रहे. रास्ते में पदयात्रा को स्थानीय लोगों का समर्थन भी मिला, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया.

युवा कांग्रेस नेताओं ने यह भी घोषणा की कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो युवाओं को रोजगार, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और महिलाओं को सुरक्षा प्राथमिकता दी जाएगी. 










Post a Comment

0 Comments