पालकी यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. भक्ति संगीत और साई नाम के जयकारों के साथ बक्सर शहर की गलियों में श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. भक्तजन बैंड-बाजे के साथ नृत्य करते हुए पालकी के साथ चल रहे थे.
![]() |
मंदिर में पूजन करते श्रद्धालु |
- शहर में निकली साई पालकी, जयकारों से गूंजा बक्सर
- जलाभिषेक से लेकर नगर भ्रमण तक भक्ति के रंग में रंगा शहर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : साई श्रद्धा संस्थान बक्सर के तत्वावधान में सोमवार को सतीघाट स्थित साई बाबा मंदिर का वार्षिक पूजनोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. विधिवत जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन के साथ इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई, जिसमें सैकड़ों स्त्री-पुरुष भक्तों ने भाग लिया.
पूजनोत्सव के उपरांत साई बाबा की पालकी नगर भ्रमण पर निकली. पालकी यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. भक्ति संगीत और साई नाम के जयकारों के साथ बक्सर शहर की गलियों में श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. भक्तजन बैंड-बाजे के साथ नृत्य करते हुए पालकी के साथ चल रहे थे.
इस अवसर पर अधिवक्ता एवं साई भक्त सुरेश संगम ने कहा कि यह परंपरा वर्षों से बक्सर में चली आ रही है. साई बाबा के प्रति लोगों में गहरी श्रद्धा है और समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहते हैं, जिसमें लोग मिलजुल कर भाग लेते हैं.
मंदिर समिति के सचिव परशुराम यादव ने बताया कि आमतौर पर हर बृहस्पतिवार को पालकी निकाली जाती है, लेकिन आज विशेष रूप से वार्षिक पूजनोत्सव के अवसर पर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया.
वहीं मंदिर के संचालक और कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक विधिविधान से हुआ. इस आयोजन में आम जन का भरपूर सहयोग मिला.
उक्त अवसर पर साई भक्तों में गीता देवी, मीरा देवी, आशीष गुप्ता, रिकी गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अजय, सुदर्शन, धर्मेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार सहित दर्जनों युवा और श्रद्धालु उपस्थित रहे. पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और साई नाम के उद्घोष से गुंजायमान रहा.
0 Comments