उन्होंने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है. पहली टीम रोजाना विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रही है. दूसरी टीम डोर टू डोर अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों को त्वरित सहायता पहुंचा रही है.
- डॉ. राजेश मिश्रा की टीम ने किया आयोजन, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ
- तीन टीमों के माध्यम से लगातार हो रही है जनसेवा की पहल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. शनिवार को बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के बरुणा पंचायत में भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, उन्हें उपचार दिया गया और आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गईं.
जानकारी के अनुसार, डॉ. राजेश मिश्रा जनसेवा के कार्यों में लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है. पहली टीम रोजाना विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रही है. दूसरी टीम डोर टू डोर अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों को त्वरित सहायता पहुंचा रही है, जबकि तीसरी टीम अलग-अलग जगहों पर जन चौपाल का आयोजन कर रही है.
डॉ. मिश्रा स्वयं सभी टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जन चौपाल के माध्यम से लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. बरुणा पंचायत में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों की भी सहभागिता रही.
मौके पर पैक्स अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह उर्फ भुअर सिंह, कुंदन सिंह, रमेश सिंह, बनारसी राम, संजय गुप्ता, पप्पू चौबे, वजीर चौहान, राहुल गुप्ता, प्रहलाद पासवान, हरेराम पासवान, नथुनी राम, इंद्राशनी देवी, किरण यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और ऐसे शिविरों की निरंतरता की मांग की.
0 Comments