बक्सर थर्मल प्लांट परिसर स्थित पोखरे से मजदूर का शव बरामद ..

उन्होंने अन्य मजदूरों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया.









                                           







शनिवार शाम से था लापता, डूबने से मौत की जताई जा रही आशंका
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी मौत के कारणों की पुष्टि

बक्सर टॉप न्यूज़, : बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन बक्सर थर्मल पावर प्लांट परिसर स्थित पोखरे से रविवार की शाम एक मजदूर का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान कालीचरण प्रसाद (उम्र 47 वर्ष), पिता देवनाथ प्रसाद, निवासी महम्मदपुर, थाना भोरहा, जिला सारण के रूप में हुई है. वह प्लांट में मजदूरी का कार्य करता था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम कुछ मजदूर जब पोखरे के पास पहुंचे तो उन्हें पानी में एक शव उपलाता हुआ नजर आया. इसके बाद उन्होंने अन्य मजदूरों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया.

थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि मृतक शनिवार की शाम से लापता था. परिजनों और साथ काम कर रहे मजदूरों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. प्रारंभिक जांच में आशंका है कि उसकी मौत पोखरे में डूबने से हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

घटना के बाद से प्लांट परिसर में काम कर रहे मजदूरों के बीच दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.








Post a Comment

0 Comments