कहा कि नगर के विकास के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है. टैक्स वसूली से पहले नगरवासियों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार चलाया जाएगा. उन्होंने अपील की कि नगर के हित में सभी लोग सहयोग प्रदान करें.
- नगर में टैक्स वसूली से पहले जागरूकता अभियान चलाने का फैसला
- वार्डों में स्ट्रीट लाइट, वेलकम गेट और पानी की व्यवस्था पर जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर पंचायत चौसा कार्यालय में मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के लिए बिहार सरकार द्वारा निर्धारित होल्डिंग टैक्स की वसूली पर मुहर लगाई गई. मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि नगर के विकास के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है. टैक्स वसूली से पहले नगरवासियों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार चलाया जाएगा. उन्होंने अपील की कि नगर के हित में सभी लोग सहयोग प्रदान करें.
इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट और वेलकम गेट लगाने, आमजनों के लिए बोरिंग कर पीने के पानी की व्यवस्था करने और चौक-चौराहों को आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए विकास चौक, यादव मोड़ दुर्गा मंदिर और चौसा गोला के सौंदर्यीकरण हेतु कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है.
बैठक में वॉकिंग जोन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीमेंटेड कुर्सियां लगाने की स्वीकृति भी दी गई. वहीं, कनीय विद्युत अभियंता को नगर क्षेत्र में विद्युत खपत का आकलन करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही नली-गली से संबंधित अन्य योजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की गई.
बैठक में समिति सदस्य ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी, कनीय विद्युत अभियंता और प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे.
0 Comments