व्यवसायियों के बीच जन चौपाल में बोले डॉ. राजेश मिश्रा – समृद्ध बक्सर के निर्माण में व्यापारियों की भूमिका अहम ..

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना और ‘स्वदेशी लक्ष्य’ की चर्चा करते हुए कहा कि इस यात्रा में व्यापारियों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है.









                                           








- ठठेरी बाजार में हुआ कार्यक्रम, सैकड़ों लोगों की रही उपस्थिति
- व्यवसाय से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सदर मुख्यालय के ठठेरी बाजार में गुरुवार की शाम भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने व्यवसाई समाज के बीच जन चौपाल का आयोजन कर संवाद स्थापित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसाई संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने की, जबकि आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था समाजसेवी अमरनाथ बर्तन दुकान वाले द्वारा की गई थी.

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि समृद्ध और सुरक्षित बक्सर के निर्माण में व्यवसाई वर्ग की भूमिका स्मरणीय है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना और ‘स्वदेशी लक्ष्य’ की चर्चा करते हुए कहा कि इस यात्रा में व्यापारियों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने छोटे-बड़े सभी व्यवसाई, ठेला-खोमचा चलाने वाले, गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर जीविका चलाने वाले, रिक्शा-ऑटो चालक, सब्जी-फल विक्रेताओं को समाज का अभिन्न अंग बताया और कहा कि "सबका साथ, सबका विकास" की भावना के साथ ही एक श्रेष्ठ, समृद्ध बक्सर का निर्माण संभव है.

डॉ. मिश्रा ने व्यवसाय से जुड़ी कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जिनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया योजना, स्किल इंडिया मिशन, आत्मनिर्भर भारत योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना, उद्योग मित्र योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना शामिल हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर व्यवसाई वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें इनसे लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया.

इस मौके पर जदयू जिला सचिव अनुरुद्ध तिवारी, मनोज गुप्ता, पिंटू चौधरी, मोहन वर्मा, राम जी साह, गोपी वर्मा, मुन्ना चौधरी, पिंटू जायसवाल, अमित चौधरी, राजेश केशरी, मोहन यादव, राजकपूर वर्मा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य मोहन जी सहित सैकड़ों स्थानीय व्यवसाई और नागरिक उपस्थित रहे.







Post a Comment

0 Comments