ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत ..

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन गुजरने के दौरान वह किसी कारणवश पटरी पर चले गए और देखते ही देखते हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.




                                         






- नुआंव रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई घटना
- पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर  : चौसा-बक्सर रेलवे खंड पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया. नुआंव रेलवे क्रॉसिंग के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना दिन में लगभग 11 बजे हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मृतक की पहचान जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव निवासी भरत सिंह के रूप में की गई है. उनके पिता का नाम शिव मुनि सिंह बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन गुजरने के दौरान वह किसी कारणवश पटरी पर चले गए और देखते ही देखते हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने परिजनों को भी घटना की सूचना दी.

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर फैल गई है.






Post a Comment

0 Comments