बड़कागांव मानसिंह पट्टी में 15 दिनों से जलापूर्ति बंद, ग्रामीण परेशान ..

अब तक किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली. हालात ऐसे हैं कि लोगों को पानी लाने के लिए दूसरे वार्ड या निजी बोरिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. गरीब और मजदूर परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हैं क्योंकि उनके पास निजी संसाधन नहीं हैं.




                                         






- पानी आपूर्ति ठप होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
- वार्ड नंबर 8 के ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सदर प्रखंड के उमरपुर पंचायत अंतर्गत बड़कागांव मानसिंह पट्टी वार्ड नंबर 8 के ग्रामीण बीते 15 दिनों से जल संकट झेल रहे हैं. यहां सरकारी नल योजना के तहत पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिससे लोगों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से लगातार पानी बंद है, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली. हालात ऐसे हैं कि लोगों को पानी लाने के लिए दूसरे वार्ड या निजी बोरिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. गरीब और मजदूर परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हैं क्योंकि उनके पास निजी संसाधन नहीं हैं.

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.

मामले में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा.






Post a Comment

0 Comments