बताया गया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है. जिला स्तर पर संयोजक की भूमिका संगठन को जमीनी स्तर तक सक्रिय करने में अहम मानी जाती है.
![]() |
दुर्गेश उपाध्याय "विद्रोही" |
- दुर्गेश उपाध्याय 'विद्रोही' बने जिला संयोजक
- प्रदेश संयोजक सतीश श्रीवास्तव ने जारी किया नियुक्ति पत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने जिले में संगठनात्मक मजबूती के लिए नई जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर दुर्गेश उपाध्याय 'विद्रोही' को बक्सर जिला संयोजक मनोनीत किया है.
पत्र में उल्लेख किया गया है कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे "सबका साथ, सबका विकास" अभियान को और अधिक सशक्त बनाने में उनकी सक्रिय भूमिका अपेक्षित है. श्रीवास्तव ने विश्वास जताया है कि दुर्गेश उपाध्याय 'विद्रोही' संगठन और समाज दोनों में पूरी निष्ठा से योगदान देंगे.
बताया गया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है. जिला स्तर पर संयोजक की भूमिका संगठन को जमीनी स्तर तक सक्रिय करने में अहम मानी जाती है.
इस मनोनयन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में जिले का क्रीड़ा प्रकोष्ठ नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगा.
0 Comments