मुख्यमंत्री के बक्सर आगमन को लेकर यातायात रूट प्लान जारी..

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, बीमार व्यक्तियों से संबंधित वाहन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. वहीं, रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को अपने साथ टिकट लेकर घर से निकलने की हिदायत दी गई है.




                                         





  • भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित 
  • आम नागरिकों से चारपहिया वाहनों का अनावश्यक प्रयोग न करने की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजपुर प्रखंड में 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बक्सर सदर अनुमंडल प्रशासन ने यातायात रूट प्लान जारी किया है. यह व्यवस्था 5 सितम्बर की रात 9 बजे से 6 सितम्बर की शाम 5 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारी और बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

निर्धारित आदेश के अनुसार, बक्सर गोलम्बर से शहर की ओर आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसी प्रकार गाजीपुर जिला बॉर्डर से मुफस्सिल थाना बक्सर की ओर, कोचस मोड़ से राजपुर की ओर और कोरानसराय से सरेंजा की ओर जाने वाले मार्गों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की गई है.

अनुमंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, बीमार व्यक्तियों से संबंधित वाहन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. वहीं, रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को अपने साथ टिकट लेकर घर से निकलने की हिदायत दी गई है.

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि में अनावश्यक रूप से चारपहिया वाहनों का उपयोग न करें. इस आदेश की पुष्टि अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर सदर अविनाश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर द्वारा की गई है.







Post a Comment

0 Comments