कहना है कि भारत अपनी ज़रूरत का लगभग 99% सोना विदेशों से इंपोर्ट करता है. ऐसे में अगर लोग अपने पुराने गहनों को एक्सचेंज करते हैं, तो देश की अर्थव्यवस्था पर विदेशी निर्भरता घटेगी और भारत मजबूत बनेगा.
- - पुराना सोना लाएं, नई डिज़ाइन की ज्वैलरी पाएं — तनिष्क दे रहा है सबसे ज्यादा मूल्य और पूरी पारदर्शिता
- - इस दीपावली अपने पुराने सोने को बनाएं नई चमक का प्रतीक और देश की ताकत का हिस्सा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इस दीपावली तनिष्क लेकर आया है एक सुनहरा अवसर, जिसमें ग्राहक अपने पुराने सोने का 100% एक्सचेंज मूल्य पाकर नई ज्वैलरी खरीद सकते हैं. टाटा समूह का भरोसेमंद ब्रांड तनिष्क हर साल की तरह इस बार भी ग्राहकों के लिए पारदर्शी और लाभदायक ऑफर लेकर आया है. यह पहल न सिर्फ आपके गहनों को नई सुंदरता देती है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को भी सशक्त बनाती है.
तनिष्क का कहना है कि भारत अपनी ज़रूरत का लगभग 99% सोना विदेशों से इंपोर्ट करता है. ऐसे में अगर लोग अपने पुराने गहनों को एक्सचेंज करते हैं, तो देश की अर्थव्यवस्था पर विदेशी निर्भरता घटेगी और भारत मजबूत बनेगा. तनिष्क के इस अभियान का उद्देश्य है — “अपना सोना, अपना देश, और भी सुनहरा भारत.”
तनिष्क में 9KT से 24KT तक का सोना एक्सचेंज किया जा सकता है. एक्सचेंज प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है — आपके सामने ही गहनों को पिघलाकर उनकी शुद्धता ‘कैरेट मीटर’ से जांची जाती है और वजन का सटीक आकलन कर सर्वोच्च मूल्य प्रदान किया जाता है.
तनिष्क का यह ऑफर उन सभी ग्राहकों के लिए खास है जो इस त्योहारी सीज़न में नई डिज़ाइन की आकर्षक ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं. तो इस बार अपने पुराने गहनों को अलविदा कहें और तनिष्क के साथ आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाएं.
आज ही पहुंचे तनिष्क के ज्योति प्रकाश चौक, बक्सर स्थित शोरूम में और गहनों की विशाल श्रृंखला में से चुनिए अपनी खास ज्वेलरी
0 Comments