भाजपा नेत्री दुर्गावती चतुर्वेदी और नेता निक्कू तिवारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी, प्रिंस सिंह समेत छह पर लगे मारपीट और रंगदारी के आरोप ..

बताया कि भाजपा नेत्री दुर्गावती चतुर्वेदी और भाजपा नेता निक्कू तिवारी दोनों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो और दोनों नई शिकायतों की जांच एक साथ की जा रही है, और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.






                                         



- ठेकेदार संतोष चौबे के साथ रंगदारी और पिटाई के बाद पत्नी दुर्गावती चतुर्वेदी व भाजपा नेता निक्कू तिवारी ने भी की कानूनी कार्रवाई
- दोनों नेताओं ने लगाया अभद्रता और जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस ने जांच तेज की

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर में चर्चित रंगदारी और मारपीट मामले में अब नया मोड़ आ गया है. भाजपा नेत्री दुर्गावती चतुर्वेदी और भाजपा नेता निक्कू तिवारी ने शनिवार को नगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुर्गावती चतुर्वेदी, जो ठेकेदार संतोष कुमार चौबे की पत्नी हैं, ने अपने आवेदन में प्रिंस सिंह और उसके साथियों पर मारपीट, अभद्रता और रंगदारी की मांग का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा नेता निक्कू तिवारी ने भी अपने साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत दी है.

दुर्गावती चतुर्वेदी ने अपने आवेदन में लिखा है कि 2 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे जब वह बक्सर नगर थाना से अपने गांव जवहीं लौट रही थीं, तभी उपाध्याय पेट्रोल पंप के पास पहले से घात लगाए बैठे प्रिंस सिंह, गोलू सिंह, अभिषेक राय उर्फ गोलू राय, शिवम राय, संतोष राय और रामजी राय उर्फ रुद्रा ने उनके वाहन को रोक लिया. सभी के हाथों में पिस्तौल और देशी कट्टा थे. उन्होंने बताया कि प्रिंस सिंह तथा अन्य ने दुर्व्यवहार किया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटती देख सभी आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गए. जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी गई तो बक्सर में जीना मुश्किल कर देंगे.

भाजपा नेता निक्कू तिवारी ने भी अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि घटना के दौरान प्रिंस सिंह और उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट और दुर्व्यवहार किया. उन्होंने भी अपने आवेदन में पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

गौरतलब है कि इससे पहले दुर्गावती चतुर्वेदी के पति ठेकेदार संतोष कुमार चौबे ने भी प्रिंस सिंह और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. उस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पीड़ित तथा एक भाजपा नेता को प्रिंस सिंह के साथी के पैरों में गिरकर माफी मांगते देखा जा सकता है.

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा नेत्री दुर्गावती चतुर्वेदी और भाजपा नेता निक्कू तिवारी दोनों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो और दोनों नई शिकायतों की जांच एक साथ की जा रही है, और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी शुभम आर्य ने भी पुष्टि की कि इस मामले में कई पक्षों से शिकायतें मिली हैं और सभी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम ने नगर क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को उजागर कर दिया है, जबकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं.











Post a Comment

0 Comments