वीडियो : डुमरांव विधानसभा के प्रत्याशी राहुल सिंह को मिला जिले के अधिवक्ताओं का साथ ..

कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा देश और संविधान की रक्षा में अग्रणी रहा है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन मालवीय, डॉ. भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे महापुरुष भी अधिवक्ता रहे हैं, जिन्होंने देश को नई दिशा दी. 


 





                                         



  • अधिवक्ताओं ने किया एनडीए प्रत्याशी का स्वागत, कहा– अब डुमरांव को मिलेगा योग्य नेतृत्व
  • बक्सर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता संघ ने जताया राहुल सिंह के प्रति पूर्ण समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. इसी क्रम में शनिवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में जिले के अधिवक्ता समाज ने खुलकर समर्थन जताया. जिला अधिवक्ता संघ, बक्सर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने बक्सर कोर्ट परिसर में राहुल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उनके समर्थन में नारे लगाए.

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा और सचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए. अधिवक्ता रामनाथ ठाकुर ने कहा कि “इस बार डुमरांव विधानसभा में अधिवक्ता समाज की जीत होगी. राहुल सिंह जैसे युवाओं में विकास की नई सोच है और वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में सक्षम हैं.”

अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने कहा कि “बहुत अरसे बाद डुमरांव को एक सही जनप्रतिनिधि मिला है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि राहुल सिंह भारी मतों से जीत दर्ज करें और क्षेत्र के विकास की नई कहानी लिखें. वर्तमान विधायक का कार्यकाल संतोषजनक नहीं रहा, इसलिए जनता अब बदलाव चाहती है.”

उन्होंने कहा कि राहुल सिंह न केवल उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता हैं बल्कि पहले वे कमांडेंट पद पर कार्यरत थे. कमांडेंट से इस्तीफा देकर उन्होंने वकालत शुरू की और अब राजनीति में जनता की सेवा के लिए आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि “जनता चाहती है कि उसका प्रतिनिधि शिक्षित, ईमानदार और विकास की सोच रखने वाला हो. हम अधिवक्ता समाज जात-पात से ऊपर उठकर एक विद्वान प्रत्याशी के समर्थन में एकजुट हुए हैं.”

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा देश और संविधान की रक्षा में अग्रणी रहा है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन मालवीय, डॉ. भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे महापुरुष भी अधिवक्ता रहे हैं, जिन्होंने देश को नई दिशा दी. अधिवक्ताओं का मानना है कि यदि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को राजनीति में भागीदारी मिलेगी तो विकास और न्याय का संतुलन और मजबूत होगा.

अंत में अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे राहुल सिंह के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और डुमरांव में एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाकर अधिवक्ता समाज की प्रतिष्ठा को एक नया आयाम देंगे.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments