वीडियो : रामरेखा घाट पर गंगा में डूबा व्यक्ति, कपड़े मिले किनारे, तलाश जारी ..

जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरु की. फिलहाल व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है. बताया गया कि गोताखोरों की टीम को सूचना दे दी गई है, लेकिन टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है. 

घाट पर पड़े कपड़े





                                         


  • स्नान के दौरान हादसा, सुबह सात बजे की है घटना
  • नगर थाना पुलिस मौके पर, गोताखोरों की टीम का इंतजार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बुधवार सुबह जिले के प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक व्यक्ति डूब गया. बताया जा रहा है कि सुबह करीब सात बजे स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति स्नान कर रहा था तभी अचानक गहराई में समा गया. काफी देर तक बाहर न आने पर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरु की. फिलहाल व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है. बताया गया कि गोताखोरों की टीम को सूचना दे दी गई है, लेकिन टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गंगा किनारे व्यक्ति के कपड़े घाट पर ही पड़े हुए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अकेले स्नान करने आया था. पुलिस ने कपड़ों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दे दी गई है. अपने स्तर पर भी पुलिस की टीम व्यक्ति की तलाश में जुटी है. स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं और गोताखोरों की टीम के पहुंचने के बाद ढूंढने का अभियान तेज किया जाएगा.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments