बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु मौर्य को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आनंद मिश्रा को कमल का फूल, कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी को हाथ, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन को स्कूल का बस्ता और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज सिंह को झाड़ू चुनाव चिन्ह मिला है.
- निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशियों को सौंपे चुनाव चिन्ह
- चुनाव मैदान में दिलचस्प मुकाबले के आसार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत बक्सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. अनुमंडल कार्यालय में आयोजित इस प्रक्रिया के दौरान सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह प्रदान किए. इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार बक्सर विधानसभा सीट से इस बार विभिन्न दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु मौर्य को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आनंद मिश्रा को कमल का फूल, कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी को हाथ, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन को स्कूल का बस्ता और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज सिंह को झाड़ू चुनाव चिन्ह मिला है.
वहीं किसान समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज कुमार पांडेय को रोड रोलर, भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को कैंची, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी को फूल गोभी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सोहन गोंड को प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह दिया गया है.
इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशियों में ओम जी कुमार को शतरंज बोर्ड का चुनाव चिन्ह मिला है. उनके समर्थकों ने इसे संघर्ष और रणनीति का प्रतीक बताया है. वहीं नीतू कुमारी को मोतियों का हार, प्रमीला देवी को चुड़ियां, मनोज कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, रामप्रवेश सिंह को चिमनी और विश्वामित्र कहार को गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित किया गया है.
चुनाव चिन्हों के वितरण के साथ ही प्रत्याशियों ने अपने प्रचार-प्रसार की गति तेज कर दी है. बक्सर विधानसभा में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं.
0 Comments