कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे पार्टी के वरीय नेताओं के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सहयोग से बक्सर में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा बुलंद किया जाएगा और तीसरी बार कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंचेगा.

- सदर विधानसभा से कांग्रेस ने पंकज उपाध्याय पर लगाया दांव
- युवा चेहरे पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने फाइनल किया टिकट
- मुन्ना तिवारी की जगह इस बार मैदान में उतरेंगे पंकज उपाध्याय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर विधानसभा से कांग्रेस ने इस बार युवा कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय पर भरोसा जताया है. पार्टी ने उन्हें आधिकारिक रूप से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. टिकट फाइनल होने की जानकारी देते हुए पंकज उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे पार्टी के वरीय नेताओं के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सहयोग से बक्सर में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा बुलंद किया जाएगा और तीसरी बार कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंचेगा.
जानकारी के अनुसार, सदर विधानसभा से लगातार दो बार कांग्रेस के टिकट पर संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी विधायक चुने गए थे. लेकिन इस बार समीकरणों को देखते हुए पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. पिछली बार जीत का अंतर काफी कम रहने और बदलते राजनीतिक माहौल को देखते हुए कांग्रेस ने जोखिम नहीं उठाने का निर्णय लिया.
पार्टी ने युवा और लोकप्रिय चेहरे के रूप में अपनी सक्रियता और जनसंपर्क के लिए पहचाने जाने वाले पंकज उपाध्याय को टिकट देकर नया प्रयोग किया है. स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पंकज उपाध्याय के मैदान में आने से कांग्रेस को युवाओं और नए मतदाताओं में ऊर्जा मिलेगी. वहीं, महागठबंधन के तहत गठबंधन सहयोगी दलों में भी उनके नाम की चर्चा सकारात्मक रूप से देखी जा रही है. पंकज उपाध्याय का कहना है कि गुरुवार तक आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी जाएगी.
0 Comments