गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि और पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन ..

कहा कि गांधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा के मार्ग से पूरी दुनिया को नई दिशा दी. वीरेंद्र ओझा ने कहा कि गांधी जी का हर विचार आज भी उतना ही जीवंत है जितना स्वतंत्रता आंदोलन के समय था. 

  






                                         








  • कवलदह पोखरा स्थित गांधी स्मारक पर हुआ माल्यार्पण
  • चौसा नगर पंचायत में पौधरोपण कर दिया गया स्वच्छता का संदेश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा. कवलदह पोखरा अवस्थित गांधी स्मारक और चौसा नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां लोगों ने बापू और शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

कवलदह पोखरा स्थित गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया. कार्यक्रम में गांधी विचार मंच के अध्यक्ष मिश्रा जी, भाजपा नेता प्रकाश पांडेय, समाजसेवी वीरेंद्र ओझा और रेलवे कल्याण समिति के सदस्य मौजूद रहे. डॉ श्रवण तिवारी ने कहा कि आज के दौर में गांधी जी के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं और समाज को शांति व भाईचारे की दिशा में प्रेरित करते हैं.

भाजपा नेता प्रकाश पांडेय ने कहा कि गांधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा के मार्ग से पूरी दुनिया को नई दिशा दी. वीरेंद्र ओझा ने कहा कि गांधी जी का हर विचार आज भी उतना ही जीवंत है जितना स्वतंत्रता आंदोलन के समय था. गांधी विचार मंच के अध्यक्ष मिश्रा जी ने स्वच्छता और ग्रामोदय पर गांधी जी की सोच को वर्तमान समाज के लिए पथप्रदर्शक बताया.

वहीं, चौसा नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सादगीपूर्ण, ईमानदार व कर्मठ प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम के दौरान "स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान के समापन समारोह पर वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत के संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया. इस मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी अरशद हैदर नकवी, उपमुख पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, अशोक यादव, आनंद जी रावत, सत्य प्रकाश, राकेश कुमार, श्रीमन पांडे, भारत पांडे, दीपक कुमार और ईश्वर कुमार उपस्थित रहे.

दोनों ही कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही. बच्चों ने भजनों का गायन किया और बुजुर्गों ने गांधी जी से जुड़े संस्मरण सुनाए. अंत में लोगों ने एक स्वर में गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाकर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया.







Post a Comment

0 Comments