वीडियो : रसेन हत्याकांड में अहियापुर ट्रिपल मर्डर के गवाह का भाई हिरासत में, दबाव बनाने का आरोप ..

बताया कि अहियापुर ट्रिपल मर्डर मामले में 23 दिसंबर को केस चार्ज होने वाला था. इसी को लेकर गवाहों पर दबाव बनाने और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से यह घटनाक्रम सामने आया है. 




                                         




  • दो करोड़ रुपये और जमीन देकर केस मैनेज करने की बात का दावा
  • 23 दिसंबर को केस चार्ज से पहले साजिश का आरोप, सीएम और गृह मंत्री से जांच की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहियापुर ट्रिपल मर्डर के मुख्य गवाह अजीत यादव के भाई सोनू यादव को हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के बाद रसेन हत्याकांड का तार अहियापुर ट्रिपल मर्डर से जुड़ता नजर आ रहा है.

मुख्य गवाह अजीत यादव ने इस पूरे घटनाक्रम को दबाव बनाने की रणनीति बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अहियापुर ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी संतोष यादव और मनोज यादव जेल में रहते हुए भी लगातार मामले को मैनेज करने की कोशिश कर रहे थे. अजीत यादव के अनुसार दोनों आरोपी दो करोड़ रुपये और जमीन देकर केस मैनेज करने की बात कहते रहे. जब उनकी कोशिशें नाकाम रहीं तो उन्होंने नया रुख अपनाते हुए साजिश रची.

अजीत यादव ने बताया कि अहियापुर ट्रिपल मर्डर मामले में 23 दिसंबर को केस चार्ज होने वाला था. इसी को लेकर गवाहों पर दबाव बनाने और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से यह घटनाक्रम सामने आया है. उन्होंने यह भी कहा कि अपने स्वजनों की हत्या के बाद उन्हें 24 घंटे पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया है. ऐसे में पुलिस सुरक्षा के बीच किसी भी हत्या में उनकी संलिप्तता का सवाल ही नहीं उठता.

अजीत यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री सम्राट चौधरी से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और किसी निर्दोष को बेवजह परेशान न किया जाए.

इधर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पुलिस पूरे प्रकरण का उद्वेदन कर लेगी. हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments