बताया कि मंगलवार की सुबह उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप शराब तस्करी के खिलाफ सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को जांच के लिए रोका गया.
- उत्पाद पुलिस की सख्त कार्रवाई, यूपी से आ रही कार के साथ तस्कर दबोचा गया
- उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के नेतृत्व में अभियान, आरोपी सीधे जेल भेजा गया
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : लग्जरी कार के सहारे शराब तस्करी की कोशिश कर रहे एक युवक को उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान कार से भारी मात्रा में शराब बरामद होने से तस्करों में हड़कंप मच गया. उत्पाद पुलिस ने मौके से 810 बोतल शराब जब्त करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया.
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की कुल 810 बोतल शराब छिपाकर रखी गई थी. इसके बाद जांच टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के गुंडे गांव निवासी हरीराम राय के पुत्र पंकज कुमार राय के रूप में हुई.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आवश्यक पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. तस्कर चाहे लग्जरी कार का इस्तेमाल करें या कोई और तरीका अपनाएं, उत्पाद पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे.





.png)
.gif)







0 Comments