इस शिकायत के बाद विधायक ने दवा वितरण काउंटर पर कार्यरत कर्मी से सीधे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान संबंधित कर्मी ने यह कहते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि वह दवा वितरण काउंटर पर नहीं थे, बल्कि प्रशिक्षण के लिए अस्पताल आई एएनएम ने दवा दी है.
- निरीक्षण के दौरान मरीज को कम दवा दिए जाने का मामला सामने आया
- दोषियों पर एफआईआर और जेल भेजने तक की चेतावनी, जांच के आदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर विधायक आनंद मिश्र ने शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित दवा वितरण काउंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दवा वितरण में अनियमितता का मामला सामने आने पर विधायक ने कड़ा रुख अपनाया और इसे दवा की कालाबाजारी से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की लापरवाही और गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज ने विधायक को बताया कि डॉक्टर द्वारा 20 टैबलेट लिखे जाने के बावजूद उसे केवल एक पत्ता यानी 10 टैबलेट ही दिए गए. इस शिकायत के बाद विधायक ने दवा वितरण काउंटर पर कार्यरत कर्मी से सीधे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान संबंधित कर्मी ने यह कहते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि वह दवा वितरण काउंटर पर नहीं थे, बल्कि प्रशिक्षण के लिए अस्पताल आई एएनएम ने दवा दी है.
विधायक आनंद मिश्र ने इस दलील को महज बहानेबाजी करार देते हुए कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. विधायक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दवा वितरण में कालाबाजारी या गड़बड़ी साबित होती है तो संबंधित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले में वे औपचारिक रूप से स्पष्टीकरण की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों को वह धो देंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों एवं मरीजों से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
मौके पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक नमिता सिंह भी मौजूद थीं. बाद में जब इस मामले में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा मामला पहली बार सामने आया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद सदर अस्पताल में दवा वितरण व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं और मरीजों में भी नाराजगी देखी जा रही है.
वीडियो :





.png)
.gif)







0 Comments