बताया कि मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
![]() |
| महिला को चश्मा पहनाते विधायक |
- राजपुर विधायक संतोष निराला की मौजूदगी में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
- सिविल सर्जन बक्सर व प्रभारी चिकित्सक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निरीक्षण सह निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजपुर विधायक संतोष निराला मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने पीएचसी में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई और मरीजों को मिल रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन बक्सर तथा पीएचसी प्रभारी एस.एन. उपाध्याय ने विधायक को अस्पताल की कार्यप्रणाली से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विधायक संतोष निराला ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इलाज मिले.
कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद मरीजों के बीच निशुल्क चश्मा का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर प्रबंधक आनंद राय, जिला संयोजक संदीप कुमार, बिट्टू तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित कर आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.
राजपुर विधायक संतोष निराला ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीण इलाकों में भी शहरी स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों. इसके लिए पीएचसी और सीएचसी को लगातार सशक्त किया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं और समय पर जांच व उपचार कराएं.





.png)
.gif)







0 Comments