20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज रविवार से, किला मैदान तैयार ..

कहना है कि इस बार प्रतियोगिता को पहले से अधिक भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की गई है. सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के पहुंचने की संभावना है.






                                         

  • उद्घाटन मुकाबला मुगलसराय और पटना के बीच, सात दिनों तक चलेगा रोमांच
  • विजेता को 1 लाख रुपये नगद, फाइनल 17 जनवरी को

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ऐतिहासिक किला मैदान में क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मैदान पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुका है. रविवार से शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला उत्तर प्रदेश के मुगलसराय और बिहार की राजधानी पटना की टीम के बीच खेला जाएगा. प्रतियोगिता सात दिनों तक चलेगी और प्रतिदिन मैच का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा.

आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किला मैदान में आकर्षक पीच का निर्माण किया गया है और रोलर चलाकर मैदान को पूरी तरह समतल कर दिया गया है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर खेल का अवसर मिल सके. आयोजक समिति का कहना है कि इस बार प्रतियोगिता को पहले से अधिक भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की गई है. सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के पहुंचने की संभावना है.

इस प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. आयोजन समिति के सदस्य फरह अंसारी ने बताया कि सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में पटना, मुगलसराय, दानापुर रेलवे और मोतिहारी की टीमें शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में मुजफ्फरपुर, सतना (मध्यप्रदेश), गया और मेजबान फैज एकादश, बक्सर की टीम को रखा गया है. लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा.

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को आयोजित होगा. आयोजन समिति के नियमतुल्लाह फरीदी ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है. विजेता टीम को 1 लाख रुपये नगद के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी दी जाएगी. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट बॉलर को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे. हैट्रिक चौका, हैट्रिक विकेट और बेस्ट कैच जैसे रोमांचक प्रदर्शनों पर भी नगद इनाम रखा गया है.

आयोजन समिति में डॉ श्रवण कुमार तिवारी, फसीह आलम, रमेश गुप्ता, अखिलेश पांडेय, ओमजी यादव, संजय राय, इंद्र प्रताप सिंह, दुर्गा वर्मा, ऋषिकेश त्रिपाठी, नंदू पांडेय, अरविंद चौबे उर्फ पप्पू चौबे, पिंटू सिंघानिया सहित कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. किला मैदान में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने को तैयार है.








Post a Comment

0 Comments