इनपुट के आधार पर विभिन्न चिन्हित स्थलों पर छापेमारी भी की. कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई लेकिन, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
![]() |
| रेलवे प्लेटफार्म पर जांच करती पुलिस |
- दानापुर से डीडीयू तक मचा रहा हड़कंप
- बक्सर कैंप कर रहे हैं रेल पुलिस के अधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए बक्सर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के बरुना और बक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन में लूटपाट हुई. इस घटना में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिन्हें इलाज के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह मामला सामने आते ही रेलवे के अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम हो गया. आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही दानापुर से पहुंची विशेष टीम ने बक्सर पहुंचकर मामले की जांच की और फिर मिले इनपुट के आधार पर विभिन्न चिन्हित स्थलों पर छापेमारी भी की. कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई लेकिन, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. रविवार रात 11 बजे तक रेल पुलिस के कई वरीय अधिकारी बक्सर में कैंप किए हुए हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई विशेष सफलता नहीं मिली है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए पटना से ट्रेन पकड़ कर बक्सर आ रहे गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानांतर्गत मटियानी गांव निवासी सूरज ठाकुर उर्फ मंगरु पिता लक्ष्मण ठाकुर परिवार के एक अन्य पुरुष सदस्य तथा करीब एक दर्जन से ज्यादा महिला सदस्यों के साथ पटना- बक्सर सवारी गाड़ी में सवार होकर बक्सर में उत्तरायणी गंगा का स्नान करने के लिए आ रहे थे. गाड़ी निर्धारित समय से तकरीबन ढाई घंटे विलम्ब से चल रही थी. रात तकरीबन साढ़े बारह बजे जब ट्रेन बरूना रेलवे स्टेशन पहुंची तो दो की संख्या में सवार नकाबपोश अपराधी ट्रेन में सवार हुए तथा चाकू का भय दिखा कर लूटपाट करने लगे.
महिलाओं से लूटे गहने तथा रूपये, पुरुष यात्री को मारा चाकू
अपराधियों ने ट्रेन के बक्सर पहुंचने तक लूट जारी रखी तथा निम्न आय वर्ग परिवार से आने वाली महिलाओं से चांदी के पायल, बिछुआ तथा रुपये लूट लिए. माना जा रहा है कि अपराधियों ने हजारों रुपयों की संपत्ति की लूट की है. इसी बीच मंगरु ठाकुर ने इस घटना का विरोध किया जिस पर अपराधियों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. संयोग यह रहा कि चाकू का वार ज्यादा गहरा नहीं रहा जिससे उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
दानापुर से -डीडीयू तक बढ़ी सतर्कता, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस घटना के सामने आने के बाद दानापुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है. रेल डीएसपी कंचन राज और दानापुर जीआरपी सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार बक्सर पहुंचे और मामले की जांच की. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि देर रात से ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और उनकी टीम का भी पूरा सहयोग मिल रहा है सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुछ लोगों को चिह्नित कर उन्हें हिरासत में लिया गया, उनसे पूछताछ की गई लेकिन अब तक कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है.
यात्री सुरक्षा के दावों पर भी सवाल
बहरहाल, इस तरह की वारदात सामने आने के बाद निश्चित रूप से रेल अधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले यात्री सुरक्षा के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब तक अपराधियों तक पहुंच पाती है?
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)







0 Comments