सेंट्रल जेल में च्यवन ऋषि औषधि पार्क और ओपन जिम का हुआ उद्घाटन ..

जिला पदाधिकारी ने कारा की निर्माणशाला का निरीक्षण किया, जिसमें वस्त्र, बढ़ई, सिलाई, मसाला-पाउडर, साबुन और फिनाइल निर्माण जैसी गतिविधियों की जानकारी ली. 







                                         



  • जिला पदाधिकारी ने बंदियों के शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देने के दिए निर्देश
  • बंदी दरबार में समस्याओं का नियमानुसार निराकरण, निर्माणशाला का भी लिया निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय कारा में शनिवार को जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए च्यवन ऋषि औषधि पार्क और ओपन जिम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जेल के बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य बताया गया.

औषधि पार्क में तुलसी, एलोवेरा, लाल चंदन, हींग, आंवला, लौंग सहित कुल 51 प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया गया. इसके बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल और विद्युत विभाग, असैनिक शल्य चिकित्सक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

बंदी दरबार में 12 बंदियों ने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया. जिला पदाधिकारी ने सभी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण संबंधित विभाग/संस्थान के माध्यम से कराने के निर्देश अधीक्षक कारा को दिए. साथ ही बंदियों को आगे भी आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याएं बताने की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कारा की निर्माणशाला का निरीक्षण किया, जिसमें वस्त्र, बढ़ई, सिलाई, मसाला-पाउडर, साबुन और फिनाइल निर्माण जैसी गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने इन कार्यों को व्यापक रूप से लागू करने और ‘मुक्ति ब्रांड’ के तहत आमजन के लिए विक्रय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

जिला पदाधिकारी ने जेल में रेडियो दोस्ती, सैलून, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, टेलीफोन बूथ, स्वच्छ पेयजल, अस्पताल, पाकशाला और निर्माणाधीन बंदी बैरक का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बंदियों के लिए अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.







Post a Comment

0 Comments