मौनी अमावस्या पर बक्सर के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक तैयारी से व्यवस्था रही सुचारु ..

ट्रेन, बस तथा अन्य माध्यमों से देश के अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए बक्सर पहुंचे. तड़के सुबह से ही घाटों पर स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती रही और पूरे नगर में धार्मिक माहौल देखने को मिला.







                                         




  • ट्रैफिक प्लान और कड़ी निगरानी से नगर में नहीं बनी जाम की स्थिति
  • रेलवे स्टेशन से घाटों तक हेल्प डेस्क, रेड क्रॉस और मेडिकल टीम रहीं सक्रिय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मौनी अमावस्या को लेकर रविवार को नगर में रामरेखा घाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार की देर रात से ही लोगों के बक्सर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. ट्रेन, बस तथा अन्य माध्यमों से देश के अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए बक्सर पहुंचे. तड़के सुबह से ही घाटों पर स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती रही और पूरे नगर में धार्मिक माहौल देखने को मिला.

मौनी अमावस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही ट्रैफिक प्लान तैयार कर रखा था. इसी वजह से इस बार नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर कोई विशेष दिक्कत सामने नहीं आई. प्रमुख सड़कों और घाटों को जोड़ने वाले मार्गों पर वाहनों का संचालन नियंत्रित तरीके से कराया गया. जरूरत के अनुसार रूट डायवर्जन भी लागू किया गया, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर नगर में विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडे, नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तथा ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए. नगर के प्रमुख चौक-चौराहों और घाट क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही थी.

बक्सर रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई थी, जहां रेल यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही थी. स्टेशन परिसर में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

इसके अतिरिक्त गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेड क्रॉस की ओर से भी सहयोग किया गया. रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी स्वयं माइकिंग कर श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए. रेड क्रॉस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की भी व्यवस्था की गई थी. मेडिकल टीम के साथ-साथ पुलिस बल एवं गोताखोरों की तैनाती गंगा घाटों पर की गई थी.

गंगा घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालु पूरी तरह संयम और अनुशासन में रहकर गंगा स्नान करने के बाद गंगा मैया के साथ-साथ बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तथा विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ कर मंगलकामना करते नजर आए. प्रशासनिक सतर्कता और श्रद्धालुओं के सहयोग से मौनी अमावस्या का पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ.






Post a Comment

0 Comments