पुलिस केंद्र बक्सर में प्रशिक्षण की हकीकत परखी, डीआईजी शाहाबाद ने लिया जायज़ा ..

पुलिस केंद्र बक्सर की परिवहन शाखा, उपस्कर शाखा एवं अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया. वाहनों की स्थिति, रख-रखाव, संसाधनों की उपलब्धता और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.






                                         




नवनियुक्त प्रशिक्षुओं के अनुशासन, टर्नआउट और विषयगत जानकारी का किया निरीक्षण
परिवहन, उपस्कर सहित विभिन्न शाखाओं में व्यवस्थाओं को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) शाहाबाद क्षेत्र, डिहरी ऑन-सोन द्वारा मंगलवार को पुलिस केंद्र बक्सर में चल रहे नवनियुक्त पुलिस प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन और समग्र व्यवस्थाओं का गहन आकलन किया गया.

निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने नवनियुक्त प्रशिक्षुओं के अनुशासन और टर्नआउट की समीक्षा की. परेड ग्राउंड में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति, वर्दी की सुसज्जा और अनुशासनात्मक स्थिति को बारीकी से परखा गया. इसके बाद बाह्य एवं अंतः विषयों से संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रशिक्षुओं से प्रश्न पूछे गए और उनके उत्तरों के माध्यम से प्रशिक्षण स्तर का आकलन किया गया.

डीआईजी ने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. आवास, भोजन, स्वास्थ्य और अध्ययन से जुड़ी सुविधाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षुओं की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रशिक्षण निर्बाध रूप से संचालित हो सके.

इसके पश्चात पुलिस उप-महानिरीक्षक द्वारा पुलिस केंद्र बक्सर की परिवहन शाखा, उपस्कर शाखा एवं अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया. वाहनों की स्थिति, रख-रखाव, संसाधनों की उपलब्धता और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

डीआईजी ने कहा कि अनुशासित, सुदृढ़ और व्यवहारिक प्रशिक्षण ही एक सक्षम पुलिस बल की नींव है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.







Post a Comment

0 Comments