उम्मीदवार में अच्छी बातचीत करने की क्षमता, मेहनती स्वभाव और सीखने की इच्छा होना आवश्यक है. खास बात यह है कि फ्रेशर्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे नए युवाओं को भी करियर की शुरुआत का अवसर मिलेगा.
12वीं पास युवाओं को मौका, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं आवेदन
सुबह 11 से रात 8 बजे तक फुल टाइम जॉब, आकर्षक वेतन का प्रावधान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : के पुराना चौक स्थित प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान RK Jewellers में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया गया है. प्रतिष्ठान द्वारा Sales Executive और Telecaller पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे उन्हें अपने ही शहर में रोजगार मिल सके.
RK Jewellers प्रबंधन के अनुसार इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है. उम्मीदवार में अच्छी बातचीत करने की क्षमता, मेहनती स्वभाव और सीखने की इच्छा होना आवश्यक है. खास बात यह है कि फ्रेशर्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे नए युवाओं को भी करियर की शुरुआत का अवसर मिलेगा.
चयनित उम्मीदवारों को फुल टाइम कार्य करना होगा. कार्य का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. कार्यस्थल RK Jewellers, पुराना चौक, बक्सर रहेगा, जो शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में से एक है.
वेतन की बात करें तो उम्मीदवार की योग्यता और कार्य क्षमता के अनुसार ₹7,000 से ₹10,000 तक मासिक सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही कार्य अनुभव बढ़ने पर आगे प्रगति की संभावनाएं भी रहेंगी.
जो युवा काम करने के इच्छुक हैं और अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं, वे सीधे संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए मोबाइल नंबर 9572031045 पर संपर्क किया जा सकता है.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments