कहा कि महर्षि विश्वामित्र जी की प्रतिमा की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होना केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारतीय ज्ञान-परंपरा, तप, राष्ट्रबोध और संस्कारों की जीवंत प्रेरणा का उत्सव है.
- बक्सर की तपोभूमि में गूंजा राष्ट्रभाव, संस्कृति और संस्कारों का संदेश
- युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्रनिष्ठ बनने की प्रेरणा देती है विश्वामित्र की जीवनगाथा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर में आस्था, संस्कार और राष्ट्रभाव का अनूठा संगम उस समय देखने को मिला, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बक्सर नगर इकाई अंतर्गत महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय इकाई ने महर्षि विश्वामित्र जी की प्रतिमा पर विधिवत माल्यार्पण कर स्थापना की पहली वर्षगांठ मनाई. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने वातावरण को उत्साह और गौरव से भर दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी विराज सिंह ने संभाली. प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं ने महर्षि विश्वामित्र के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
मौके पर उपस्थित जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मानना है कि यह प्रतिमा युवाओं और विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, शिक्षा और राष्ट्रसेवा के मूल्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनी है. महर्षि विश्वामित्र का जीवन आज के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, चरित्रवान और राष्ट्रनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है.
जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र जी की प्रतिमा की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होना केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारतीय ज्ञान-परंपरा, तप, राष्ट्रबोध और संस्कारों की जीवंत प्रेरणा का उत्सव है. महर्षि विश्वामित्र ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि कठोर साधना, अटूट संकल्प और ज्ञान के बल पर समाज और राष्ट्र को नई दिशा दी जा सकती है.
नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने इसे बक्सर के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि महर्षि विश्वामित्र जी भारतीय संस्कृति के महान स्तंभों में से हैं. उनकी तपोभूमि बक्सर में स्थापित यह प्रतिमा नगर को सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक गौरव प्रदान कर रही है.
कार्यक्रम के अंत में विवेक पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनंदन मिश्रा, राहुल कुमार, हिमांशु कश्यप, निर्भय ओझा, आदित्य गुप्ता, बंटी पटेल, आदित्य कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments