अपराध पर हो कड़ा प्रहार : एसपी ने थानों को दिए सख्त निर्देश ..

जिले के सभी थानों और ओपी के थानाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई जरूरी है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बैठक में शामिल एसपी व अन्य  






                                         


  • क्राइम मीटिंग में शांति व्यवस्था, विधि-व्यवस्था और मद्य निषेध पर विशेष जोर
  • रात्रि गश्ती, वाहन चेकिंग और लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी के आदेश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कड़ा रुख अपनाया है. एसपी द्वारा आयोजित क्राइम मीटिंग में जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौरव पांडेय, मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार, पुलिस निरीक्षक सहित जिले के सभी थानों और ओपी के थानाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई जरूरी है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने मद्य निषेध कानून को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब से जुड़े अपराधों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जाए और इसमें संलिप्त अधिक से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अवैध शराब के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना पुलिस की जिम्मेदारी है.

एसपी शुभम आर्य ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित वारंट और कांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. कांड में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी त्वरित गति से करने को कहा गया, ताकि अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे.

इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती, पैदल गश्ती, वाहन चेकिंग और यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान को और प्रभावी ढंग से जारी रखने का आदेश दिया गया. एसपी ने स्पष्ट किया कि सतत गश्ती और सख्त चेकिंग से ही अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है.

क्राइम मीटिंग के जरिए एसपी ने यह संदेश दिया कि बक्सर पुलिस अपराध और अव्यवस्था के खिलाफ पूरी तरह सतर्क है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई तय है.








Post a Comment

0 Comments